फोटोकहा- सांप्रदायिक ताकत सावधान, यह बिनोद बाबू व एके राय की धरती है.बलियापुर/ गोविंदपुर. मासस प्रत्याशी आनंद महतो ने शनिवार को क्षेत्र के गोलमारा, चांदकुइयां, बेलगडि़या, निचितपुर, उभीडीह, फकीराडीह, मल्लिकडीह, गुलूडीह, दुधिया समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान नुक्कड़ सभा में कहा कि इस बार का चुनाव त्याग व मौकापरस्ती के बीच का है. जनता फिरक्कापरस्त ताकतों को हावी होने नहीं दें. यहां सांप्रदायिक सद्भाव को तोड़ने की साजिश चल रही है. कोई हिंदू के नाम पर तो कोई मुसलमान के नाम पर वोट मांगने आपके पास आते हैं. हम तो इनसान के नाम पर वोट मांगते हैं. वैसी ताकत सावधान हो जायें, क्योंकि यह बिनोद बाबू व एके राय की धरती है. उनकी इस बार नहीं चलेगी. किसान-मजदूर एकजुट हो गये हैं. इस बार सिंदरी में लाल झंडा लहरेगा. मौके पर पवन चंद्र महतो, महादेव महतो, पिंटू रवानी, टेंपू सिंह, मितन सिंह, रमेश गोप, शिवनाथ, नयन मोदक, जयपाल मोदक, काली प्रसाद महतो, दिलीप रवानी आदि शामिल थे. इधर, गोविंदपुर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन प्रखंड सचिव नीलू मुखर्जी ने किया. मौके पर मुखिया झुमा मुखर्जी, लालू बिस्टू, सुकुमार बनर्जी, बसु दता, विजय दास आदि शामिल थे. बाद में मासस कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला, जिसमें सोमनाथ चटर्जी, राजू चटर्जी, युसुफ अंसारी, बादल कुंभकार, धीरज शर्मा आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
हिंदू-मुसलमान के नाम पर सिंदरी को टूटने नहीं देंगे : आनंद महतो
फोटोकहा- सांप्रदायिक ताकत सावधान, यह बिनोद बाबू व एके राय की धरती है.बलियापुर/ गोविंदपुर. मासस प्रत्याशी आनंद महतो ने शनिवार को क्षेत्र के गोलमारा, चांदकुइयां, बेलगडि़या, निचितपुर, उभीडीह, फकीराडीह, मल्लिकडीह, गुलूडीह, दुधिया समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान नुक्कड़ सभा में कहा कि इस बार का चुनाव त्याग व मौकापरस्ती के बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement