धनबाद: बीसीसीएल अब कम्युनिटी डेवलपमेंट डिसिप्लिन के तहत अपने सीएसआर कार्यो की मॉनिटरिंग करेगा. प्रबंधन ने इसके लिए एक कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी इसकी मॉनिटरिंग करेगी कि कंपनी के निर्धारित नियमों के तहत कार्य हो रहे हैं या नहीं? कोल इंडिया में पहली बार सामुदायिक विकास के लिए इस डिसिप्लीन को लाया गाया है. इसके तहत बीसीसीएल में 15 अधिकारियों का चयन किया गया है.
सीएमडी टीके लाहिड़ी के निर्देश पर चयनित अधिकारियों को कंपनी के सभी एरिया का अवलोकन कराया जा रहा है. प्रत्येक एरिया में एक-एक अधिकारी सीएसआर से संबंधित कार्य देखेंगे. तीन मुख्यालय में रहेंगे. बीसीसीएल में चयनित अधिकारी सीएसआर के कार्यो और कोयला क्षेत्र के आस-पास रह रहे गैरबीसीसीएल लोगों के विकास कार्यो की देख-रेख करेंगे. पहले दिन बरोरा, दूसरे दिन ब्लॉक टू एरिया, तीसरे दिन शुक्रवार को गोविंदपुर एरिया का अवलोकन कराया गया. 16 दिसंबर को अंतिम दिन डब्ल्यूजे एरिया का अवलोकन कराया जायेगा.
क्या होगा फायदा
कम्युनिटी डेवलपमेंट डिसिप्लीन के तहत कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत किये जा रहे कार्यो की सही तरह से मॉनिटरिंग हो पायेगा. वहीं सीएसआर डिपार्टमेंट द्वारा किये जा रहे कार्य में तेजी आयेगी व विभाग को मजबूती मिलेगी.
कंपनी में 15 लोगों का चयन किया गया है. यह सीएसआर से संबंधित कार्य देखेंगे. इनके आने से सीएसआर डिपार्टमेंट को मजबूती मिलेगी.
यूके गुप्ता, महाप्रबंधक, सीएसआर