धनबाद: गैस उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी. वैसे उपभोक्ता जिनका आधार कार्ड बैंक से लिंक नहीं है, उन्हें तीन माह का ग्रेस पीरियड दिया गया है. 31 मार्च तक हरहाल में उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी व बैंक में आधार लिंक कर लेना है. एक अप्रैल से बाजार दर पर घरेलू एलपीजी गैस मिलेगी. वैसे उपभोक्ता जिनका आधार बैंक व एजेंसी में लिंक हो गया है, उन्हें एक जनवरी से ही सब्सिडी का पैसा सीधे उनके एकाउंट में आयेगा.
इंडेन के चीफ एरिया मैनेजर उदय कुमार ने बताया कि अगर आधार नहीं है तो भी उपभोक्ता को सब्सिडी का लाभ मिलेगा. ग्राहकों की सुविधा के लिए ‘पहल‘ योजना शुरू की गयी है. पहल यानी प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ. बिना आधार कार्ड के भी ग्राहक पहल का हिस्सा बन सकते हैं.
एजेंसी के पास चार तरह के फार्म हैं
ग्राहकों के लिए चार तरह के फॉर्म जारी किये गये हैं. इसमें फॉर्म एक और तीन को बैंक में तथा दो और चार को डिस्ट्रीब्यूटर के यहां जमा करना होगा. फॉर्म एक आधार कार्ड वाले ग्राहकों को तथा फॉर्म तीन बिना आधार कार्ड वाले ग्राहकों को बैंक में जमा करना होगा. वहीं फॉर्म 2 आधार कार्ड वाले ग्राहकों वितरक के यहां व फॉर्म चार बिना आधार कार्ड वालों को जमा करना होगा. वैसे बिना आधार कार्ड वाले ग्राहक चाहें, तो अपने बैंक में 17 अंकों वाला एलपीजी खाता संख्या के साथ फॉर्म भर कर दे सकते हैं. उन्हें एजेंसी के पास देने की जरूरत नहीं होगी. यह नंबर ग्राहक ऑनलाइन या एजेंसी से प्राप्त कर सकते हैं. इसमें 16 अंक का कस्टमर नंबर होगा और सबसे पहले गैस कंपनी का नंबर होगा.
42 प्रतिशत उपभोक्ताओं के आधार लिंक
जिले में इंडेन, एचपी गैस व भारत गैस के कुल एक लाख 60 हजार उपभोक्ता हैं. जबकि राज्य में 16.83 लाख घरेलू एलपीजी ग्राहक हैं. इनमें से लगभग 42 प्रतिशत लोगों के खाते आधार से जुड़ चुके हैं. लेकिन बैंकों में यह स्थिति काफी कम है. बैंकों में अब तक लगभग 27 प्रतिशत यानी 4.60 लाख खाते ही जुड़े हैं. इसके लिए बैंकों के बात की गयी है.