संवाददाता, धनबाद. देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस ( 13010) गुरुवार की रात मझवार स्टेशन पर जलने से बच गयी. ट्रेन के एसी बोगी में आग की घटना हुई, लोग चिल्लाने लगे, कई लोगों ने एसी बोगी शौचालय का खिड़की तोड़ बाहर कुदने लगे, तुरंत भर में स्टेशन प्रबंधक व अन्य लोगों को पता चल गयी और आग पर काबू पा लिया गया, यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह तीसरी बार होता जब दून एक्सप्रेस में आग की घटना होती और दर्जनों लोग जल कर स्वाहा हो जाते.धनबाद के कई यात्री थे सवारएसी बोगी में गुरुवार की रात आग लग गयी. उस बोगी में धनबाद के आधा दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे. धनबाद आने वाले यात्री बवीता देवी, अमित उपाध्याय व अन्य लोगों ने धनबाद आने के बाद बताया कि स्टेशन पर ट्रेन रुकी हुई थी. कई लोग स्टेशन पर खा पी रहे थे. इसी दौरान बोगी से धुआं निकलने लगी, धुआं देखते ही यात्री चिल्लाने लगे और ट्रेन से कुदने लगे, जबकि स्टेशन प्रबंधक व अन्य रेलवे कर्मचारियों के मदद से आग पर काबू पा लिया गया.स्टोव से लगी थी आगशुक्रवार की सुबह 6.14 बजे धनबाद स्टेशन पर दून एक्सप्रेस पहुंची. यात्री अमित ने बताया कि आग स्टोव से लगा था. अवैध वैंडर चाय बेचने के लिए स्टोव लेकर चढ़ गया था जलती हुई स्टोव को छोड़ वह चाय बेचने चला गया और इसी दौरान आग लग गयी, लेकिन लोगों की सूझ बूझ से आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी.
पेज पांच के लिए-बाल बाल बचे दून एक्सप्रेस के यात्री
संवाददाता, धनबाद. देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस ( 13010) गुरुवार की रात मझवार स्टेशन पर जलने से बच गयी. ट्रेन के एसी बोगी में आग की घटना हुई, लोग चिल्लाने लगे, कई लोगों ने एसी बोगी शौचालय का खिड़की तोड़ बाहर कुदने लगे, तुरंत भर में स्टेशन प्रबंधक व अन्य लोगों को पता चल गयी और आग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement