22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएन कॉलेज ने किया 38 स्टूडेंट्स को सम्मानित

बैंकमोड़ कैंपस में डिपार्टमेंट ऑफ क्रिएटीविटी का वार्षिक समारोह वरीय संवाददाता धनबाद . एकेडमिक सहित विभिन्न एक्टिविटी में बेहतर करने वाले 38 कॉलेज स्टूडेंट्स को जीएन कॉलेज बैंकमोड़ कैपस में शुक्रवार को सम्मानित किया गया. मौका था कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ क्रिएटीविटी की ओर आयोजित वार्षिक समारोह. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो पी […]

बैंकमोड़ कैंपस में डिपार्टमेंट ऑफ क्रिएटीविटी का वार्षिक समारोह वरीय संवाददाता धनबाद . एकेडमिक सहित विभिन्न एक्टिविटी में बेहतर करने वाले 38 कॉलेज स्टूडेंट्स को जीएन कॉलेज बैंकमोड़ कैपस में शुक्रवार को सम्मानित किया गया. मौका था कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ क्रिएटीविटी की ओर आयोजित वार्षिक समारोह. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो पी शेखर सहित तमाम फैकल्टी व बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद थे. मौके पर अपने संबोधन में प्रो. पी शेखर ने कहा कि कॉलेज के लिए गर्व की बात है कि यूनिवर्सिटी के यूथ फेस्टिवल में विनर बनने का संकल्पित लक्ष्य इस बार हमने पूरा कर लिया. उन्होंने इसके लिए सफलता पाने वाले स्टूडेंट्स सहित उन्हें ट्रेंड करने वाले फैकल्टी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन और अधिक बेहतर करने में उत्प्रेरक की भूमिका निभाती है इसी उद्देश्य को लेकर पिछले दो साल से कॉलेज में यह वार्षिक समारोह आयोजित किया जा रहा है. इसमें एकेडमिक ,खेलकूद, कला संस्कृति सहित अन्य गतिविधियों में बेहतर करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाता है. मै चाहूंगा कि हर स्टूडेंट्स यह कोशिश करे कि वह भी इस सम्मान को प्राप्त कर सके. को आर्डिनेटर प्रो. रंजना दास ने इस अवसर सम्मानित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कॉलेज की उपलब्धियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. मौके पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी समारोह के आकर्षण का केंद्र रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें