Advertisement
बीएसएस कॉलेज की केवल सात छात्राएं उत्तीर्ण
धनबाद : विभावि ने स्नातक पार्ट वन का रिजल्ट जारी कर दिया है. धनबाद का रिजल्ट काफी निराशाजनक है. साइंस में बीएसएस महिला कॉलेज की केवल सात छात्राएं ही उत्तीर्ण कर पायी हैं. इसमें कैमिस्ट्री में तीन, मैथ में एक, फिजिक्स में दो तथा जेनरल में एक छात्र ही पास कर सकी हैं. जूलॉजी व […]
धनबाद : विभावि ने स्नातक पार्ट वन का रिजल्ट जारी कर दिया है. धनबाद का रिजल्ट काफी निराशाजनक है. साइंस में बीएसएस महिला कॉलेज की केवल सात छात्राएं ही उत्तीर्ण कर पायी हैं. इसमें कैमिस्ट्री में तीन, मैथ में एक, फिजिक्स में दो तथा जेनरल में एक छात्र ही पास कर सकी हैं. जूलॉजी व बॉटनी का रिजल्ट शून्य है.
धनबाद के कॉलेजों के जूलॉजी व बॉटनी का रिजल्ट बेहद खराब रहा है. विभावि के परीक्षा नियंत्रक एमएम सिद्दीकी का दावा है कि स्नातक पार्ट वन विज्ञान का ऑल ओवर रिजल्ट पिछले साल की तुलना में बेहतर हुआ है.
पीके राय कॉलेज: फिजिक्स के विभागाध्यक्ष डॉ अजय प्रसाद ने बताया कि कुल 200 के लगभग स्टूडेंट्स परीक्षा दिये थे जिसमें 90 उत्तीर्ण हुए है. जबकि जूलॉजी का रिजल्ट अच्छा है. कुल 33 स्टूडेंट्स में 26 उत्तीर्ण हुए हैं.
आरएस मोर कॉलेज, गोविंदपुर : बॉटनी में एक तथा जूलॉजी में एक स्टूडेंट ही उत्तीर्ण हुआ है.आरएसपी कॉलेज, झरिया : दो विषयों का रिजल्ट में बॉटनी में एक तथा जूलॉजी में 11 उत्तीर्ण हुए हैं.सिंदरी कॉलेज : दो विषयों का रिजल्ट में बॉटनी में 0 तथा जूलॉजी में 10 उत्तीर्ण हुए हैं.बीएसके कॉलेज मैथन : बॉटनी में 0 तथा जूलॉजी में 11 उत्तीर्ण हुए हैं.एसएसएलएनटी महिला कॉलेज : दो विषयों का रिजल्ट में बॉटनी में 17तथा जूलॉजी में 52 उत्तीर्ण हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement