धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज अपने यहां आइ -कॉम में नामांकन लेने वाली छात्रओं से हर साल की तरह इस साल भी दो सौ रुपया अधिक ले रहा है. हालांकि यह कोई नाजायज वसूली नहीं है, बल्कि नियम के तहत तथा बतौर रसीद के जरिये राशि ली जा रही है.
सवाल यह है कि अन्य अंगीभूत कॉलेजों की तुलना में यहां अतिरिक्त रूप से 200 रुपये छात्रओं से कब तक लिया जाता रहेगा.
क्या है गड़बड़झाला : विडंबना है कि विभावि ही नहीं रांची विश्वविद्यालय के समय से ही एसएसएलएनटी महिला कॉलेज को आइ कॉम के लिए जैक का रजिस्ट्रेशन नहीं मिल पाया है. जबकि कॉलेज में जैक का नामांकन धड़ल्ले से होता है. नामांकन लेने के बाद आइ कॉम स्टूडेंट्स का प्राइवेट से रजिस्ट्रेशन कराया जाता है. इसमें प्रति स्टूडेंट दो सौ रुपये अतिरिक्त लगता है. वास्तविक फी 565 रुपये होना चाहिए, जबकि यहां छात्रओं को 765 रुपये देना पड़ता है.