28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाब्ला के पक्ष में गोविंदपुर में सभा

गोविंदपुर. फाब्ला के राष्ट्रीय महासचिव देवव्रत विश्वास ने प्रत्याशी राम प्रसाद सिंह के समर्थन में माडा मैदान में मंगलवार को आमसभा की. उन्होंने कहा कि मासस व भाजपा को सिंदरी में वोट मांगने का नैतिक अधिकार नहीं है. कांग्रेस और भाजपा ने पूरे राष्ट्र का विनाश किया है. आदिवासी घटवार महासभा के सलाहकार रामाश्रय सिंह […]

गोविंदपुर. फाब्ला के राष्ट्रीय महासचिव देवव्रत विश्वास ने प्रत्याशी राम प्रसाद सिंह के समर्थन में माडा मैदान में मंगलवार को आमसभा की. उन्होंने कहा कि मासस व भाजपा को सिंदरी में वोट मांगने का नैतिक अधिकार नहीं है. कांग्रेस और भाजपा ने पूरे राष्ट्र का विनाश किया है. आदिवासी घटवार महासभा के सलाहकार रामाश्रय सिंह ने कहा कि फूलचंद मंडल हमेशा खंजर बदल कर अधिकारों की कत्ल करते हैं. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोफिज शाहिल एवं संचालन पूरन राय ने किया. सभा में आजसू नेता जयलाल मोहली समर्थकों के साथ फाब्ला में शामिल हो गये. इस अवसर पर अर्चना सिंह, सुनील बर्मन, अजीत कुमार सिंह, दिलीप राय, गंगाधर राय, सुरेश ठाकुर, सिराजुद्दीन अंसारी, धनेष्वर कुम्हार, कैलाश गोप आदि उपस्थित थे. इस बार झारखंड में बढ़ेंगे वाम विधायक : देवव्रतधनबाद. झारखंड के मतदाताओं ने कांग्रेस, भाजपा, झामुमो और झाविमो को देख लिया है. अब वामपंथी पार्टियों की ओर लोग देख रहे हैं. इस बार झारखंड विधान सभा में वाम दलों के भी विधायक दिखेगें. यह बात अखिल हिंद फारवर्ड ब्लॉक के राष्ट्रीय महासचिव देवव्रत विश्वास ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कही. कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों के समक्ष मजबूर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें