धनबाद: 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस, 12175 हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस व 12177 हावड़ा-आगरा कैंट चंबल एक्सप्रेस का नये टाइम टेबल के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन इलाहाबाद होकर नहीं चलेगी.
रेलवे के अनुसार तीनों ट्रेन इलाहाबाद से पहले चिवकी स्टेशन से वाया माणिकपुर व सतना होकर भोपाल होते हुए गंतव्य तक चलेगी. रेलवे बोर्ड दिल्ली से जारी किये गये निर्देश में अभी तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. हालांकि बोर्ड से इसकी तिथि शीघ्र ही निर्धारित की जायेगी. तिथि निर्धारित किये जाने के बाद संबंधित ट्रेन में सफर करने वाले यात्री इलाहाबाद का टिकट रद्द करा सकते हैं.
रिफंड कराने पर पूरा पैसा मिलेगा. तीनों ट्रेन से कई यात्री इलाहाबाद जाते हैं. तीनों ट्रेनों से इलाहाबाद जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इलाहाबाद जाने वाले यात्री कोलकाता-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, मुंबई मेल, कालका मेल, जोधपुर एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस, युवा एक्सप्रेस, हावड़ा-नयी दिल्ली सुपरफास्ट आदि ट्रेनों से जा सकते हैं.