लोदना: लोदना डीएवी स्कूल बंद करने के निर्णय के खिलाफ रविवार को मां रक्षा कालीधाम मंदिर में अभिभावकों ने बैठक की.
बैठक में चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि इस मंगलवार को उपायुक्त से मिल कर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया जायेगा. साथ ही उपायुक्त से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की जायेगी. कहा कि स्कूल बंद होने से लोदना के बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी होगी.
बैठक की अध्यक्षता लाल बहादुर सिंह ने की. मौके पर अजय निषाद, शिव पासवान, मुकेश पासवान, बिहारीलाल चौहान, शैलेंद्र चौहान, मिथिलेश दास, एसके निषाद, संजय पासवान, पिंटू चौबे, श्रवण रजक, अजय पासवान, भरत पासवान, सुधीर पासवान, शंकर मल्लाह, धर्मेद्र रविदास, संतोष पासवान, सिकंदर कुमार, राजाराम पासवान, रसीद अंसारी, उमेश पासवान आदि थे.