14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला से एक लाख रुपयों से भरा बैग लूटा

केंदुआ: केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर 26 नंबर में काली मंदिर के समीप सोमवार की संध्या लगभग चार बजे एक महिला से बाइक सवार अपराधियों ने एक लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया. गोंदूडीह ओपी क्षेत्र के खरिकाबाद दास टोला निवासी बीसीसीएल कर्मी भुनेश्वर दास (57) सोमवार को अपनी पत्नी सुगा देवी व बहू […]

केंदुआ: केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर 26 नंबर में काली मंदिर के समीप सोमवार की संध्या लगभग चार बजे एक महिला से बाइक सवार अपराधियों ने एक लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया.

गोंदूडीह ओपी क्षेत्र के खरिकाबाद दास टोला निवासी बीसीसीएल कर्मी भुनेश्वर दास (57) सोमवार को अपनी पत्नी सुगा देवी व बहू बेबो देवी के साथ पूर्वाह्न् ग्यारह बजे बैंक मोड़ स्थित भारतीय स्टेंट बैंक की मुख्य शाखा में पैसे की निकासी करने पहुंचे. अपराह्न् लगभग साढ़े तीन बजे एक लाख रुपये निकाल कर काले रंग के हैंडबैग में रख वे खरीदारी करने केंदुआ के लिए ऑटो पकड़े. फरवरी में श्री दास की बेटी की शादी होने वाली है. परिवार वाले इसी की तैयारी में जुटे हैं.

निशाने पर था परिवार : बैंक से निकलते ही भुनेश्वर दास को गरदन में खुजली महसूस हुई, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया. सपरिवार ऑटो पकड़कर केंदुआ बाजार खरीदारी करने निकल गये. हालांकि रास्ते में खुजली बढ़ने पर ये लोग घर जाने के लिए गोधर 26 नंबर में उतर गये. इस बीच भुनेश्वर दास ने रुपयों से भरा बैग अपनी बहू को दे दिया और तीनों घर की ओर जाने लगे. इसी बीच घात लगाये लाल रंग की पल्सर पर सवार दो युवक, जो कुसुंडा स्टेशन की ओर से आ रहे थे, थैला झपट कर धनबाद की ओर तेजी से भाग निकले.

पीओ ऑफिस तक किया पीछा : भुनेश्वर दास ने बताया कि बाइक पर आगे बैठा युवक हेलमेट पहने हुए था. पीछे बैठा युवक सफेद रंग की टी-शर्ट पहना था. घटना के बाद हल्ला करते हुए वह गोधर परियोजना पदाधिकारी कार्यालय तक पीछा किये, लेकिन अपराधी भाग निकले. घटना की सूचना मिलने पर केंदुआडीह थानेदार आरके यादव मौके पर पहुंचे और पीड़ित से जानकारी प्राप्त की. श्री यादव ने बताया कि अपराधियों की तलाश जारी है. अपराधियों का पता लगाने के लिए बैंक से संपर्क किया जायेगा. बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही जा रही है. पुलिस का अनुमान है कि अपराधी अगर बैंक से ही कर्मी का पीछा कर रहे होंगे तो फुटेज से कोई सुराग मिल सकता है. वहीं भुनेश्वर दास की बहू ने एक अपराधी के पहचानने का दावा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें