धनबाद: नगर निगम भले ही फाइलों में हाइ टेक बन गया, लेकिन आज भी वहां पुरानी व्यवस्था ही चल रही है. निगम कर्मियों को कंप्यूटर का एबीसी नहीं मालूम. यही नहीं, एसी लायक निगम का कार्यालय नहीं है. फिर भी जगह-जगह पर एसी लगा दी गयी है. न तो एसी काम कर रही है और ना ही सही से कंप्यूटर.
17 लाख की खरीदारी : निगम को हाइ टेक बनाने के लिए आनन-फानन में एसी, कंप्यूटर व अन्य सामग्री खरीदी गयी. दस कंप्यूटर, दस प्रिंटर, सीसीटीवी कैमरा, इपीएबीएक्स, बॉयो मैट्रिक मशीन, जेरोक्स मशीन, एसी, वाटर कूलर, वाटर प्यूरीफायर व जेनेरेटर लिये गये. लगभग 17 लाख खर्च किये गये. कुछ का तो सदुपयोग हो रहा है. लेकिन आधा से अधिक सामान बेकार पड़ा है.
ना तो स्टैंडिंग कमेटी में पास हुआ और न ही बोर्ड में. 25 हजार से अधिक की खरीदारी पर निविदा निकालने का प्रावधान है. यह वित्तीय अनियमितता का मामला है.
निर्मल मुखर्जी, पार्षद
निगम को अप टू डेट किया जा रहा है. कर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जा रही है. अप टू डेट होने में कर्मियों को कुछ समय लगेगा. नयी व्यवस्था में थोड़ी परेशानी होती है. फिर धीरे-धीरे ठीक हो जाता है.
एके बंका, नगर आयुक्त