धनबाद: धनसार में बीसीसीएल की कॉलोनी में एक पखवारे से जलापूर्ति ठप है. पंप खराब होने से कॉलोनी में पानी आपूर्ति नहीं हो पा रही है. कंपनी के टैंकर से भी सुचारु रूप से पानी मुहल्ले में नहीं पहुंचायी जा रही है.
एक हजार की आबादी को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. आरसीएमएस के धनसार कोलियरी शाखा सचिव रामरतन प्रसाद सिंह ने कहा है कि प्रबंधन स्तर पर पंप ठीक करा पानी की सुचारु आपूर्ति की दिशा में ठोस पहल नहीं की जा रही है.
टैंकर भी नियमित मुहल्ले में नहीं आ रहा है. लोगों को जल संकट के कारण काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. वहीं धनसार कोलियरी के एजेंट डीके मिश्र ने कहा है कि एक-दो दिनों में पंप ठीक हो जायेगा व कॉलोनी में सुचारु रूप जलापूर्ति शुरू हो जायेगी. फिलहाल टैंकर से पानी की आपूर्ति करायी जा रही है.