17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनप्रतिनिधियों ने की समस्या की अनदेखी : त्रिवेणी दास

वरीय संवाददाता, धनबाद धनबाद विधानसभा के बहुजन समाज पार्टी( बसपा) के प्रत्याशी त्रिवेणी दास ने कहा कि पहले के सभी जनप्रतिनिधियों ने यहां की समस्याओं की अनदेखी की. इसलिए समस्याएं बढ़ती चली गयी और राज्य गठन के 14 साल में भी यहां विकास नहीं हुआ. श्री दास शनिवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत […]

वरीय संवाददाता, धनबाद धनबाद विधानसभा के बहुजन समाज पार्टी( बसपा) के प्रत्याशी त्रिवेणी दास ने कहा कि पहले के सभी जनप्रतिनिधियों ने यहां की समस्याओं की अनदेखी की. इसलिए समस्याएं बढ़ती चली गयी और राज्य गठन के 14 साल में भी यहां विकास नहीं हुआ. श्री दास शनिवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. कहा कि वे चुनाव जीते या नहीं महिला उत्पीड़न एवं गरीबों का मुकदमा नि:शुल्क लड़ेंगे. कहा कि पहले वे खनन पदाधिकारी थे, इसलिए यहां की समस्याओं को भली भांति जानते हैं. अवकाश ग्रहण करने के बाद गरीबों को न्याय मिले इसलिए वे अधिवक्ता बन गये. उन्होंने कहा कि बंद खदानों को बेरोजगारों को देने, विद्युत व्यवस्था को नेशनल ग्रिड से जोड़ने, माइनिंग कर लीज यहां उद्योग लगाने वाले को ही देने, पांडरपाला सहित अन्य जगहों में पानी की समस्या दूर करने, उच्चतर शिक्षा की व्यवस्था करने का काम करेंगे. मौके पर लोक सभा प्रभारी धर्मनाथ सिंह, राज किशोर दास, महिला मोरचा की अध्यक्ष अनुराधा पालित, बबलू चंद्रवंशी उर्फ मनोज कुमार, दिनेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें