धनबाद. शहर के करीब छह स्कूलों में सोमवार से एडमिशन फॉर्म मिलने शुरू हो जायेंगे. धनबाद सिटी स्कूल, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद पब्लिक स्कूल (केजी आश्रम), धनबाद पब्लिक स्कूल (हीरक शाखा), दून पब्लिक स्कूल श्रीश्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम में एक दिसंबर से एडमिशन फॉर्म मिलने हैं. जबकि आइएसएल (आइएसएम) में फॉर्म 10 दिसंबर एवं साउथ प्वाइंट कान्वेंट स्कूल में 15 दिसंबर से फॉर्म का वितरण किया जायेगा. राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में सत्र 2015-2016 में केजी-1 एवं केजी-2 में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म दो जनवरी तक मिलेंगे. प्राचार्य फूल सिंह ने बताया कि काउंसेलिंग चार जनवरी को होगी.डीएवी कोयला नगर व डी-नोबिली : यहां नर्सरी एवं एलकेजी में नामांकन के लिए करीब 1502 अभिभावकों ने फॉर्म लिया, जिसमें नर्सरी के करीब 274 एवं एलकेजी के करीब 1250 फॉर्म शामिल हैं. अंतिम दिन करीब 92 आवेदन फॉर्म अभिभावकों ने लिये. वहीं डी-नोबिली सीएमआरआइ में एलकेजी में नामांकन के लिए करीब 814 एवं यूकेजी में नामांकन के लिए 316 फॉर्म अभिभावकों ने लिये.डीएवी मुनीडीह में एडमिशन फॉर्म दो से पुटकी. डीएवी मुनीडीह में संकाय 2015-16 वर्ग एलकेजी एवं यूकेजी का नामांकन फार्म दो दिसंबर से विद्यालय काउंटर से उपलब्ध होगा. फार्म वितरण की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तथा जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तय किया गया है. फॉर्म की कीमत 250 रुपये है. यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य एमपी सिंह ने दी.
BREAKING NEWS
छह स्कूलों में कल से मिलेगा एडमिशन फॉर्म
धनबाद. शहर के करीब छह स्कूलों में सोमवार से एडमिशन फॉर्म मिलने शुरू हो जायेंगे. धनबाद सिटी स्कूल, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद पब्लिक स्कूल (केजी आश्रम), धनबाद पब्लिक स्कूल (हीरक शाखा), दून पब्लिक स्कूल श्रीश्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम में एक दिसंबर से एडमिशन फॉर्म मिलने हैं. जबकि आइएसएल (आइएसएम) में फॉर्म 10 दिसंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement