धनबाद : एक, चार,आठ और 11 जुलाई को डीवीसी के मेंटेनेंस के कारण सुबह नौ बजे से एक बजे दिन तक बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी नया बाजार के सहायक अभियंता राजेश कुमार मंडल ने दी.
उन्होंने बताया कि गोधर-वन और टू की 33 हजार लाइन का मेंटेनेंस होगा. इस कारण पुराना बाजार, नया बाजार, जोड़ा फाटक, मनईटांड़, हीरापुर, धैया, मेमको, बरमसिया, हाउसिंग कॉलोनी, बेकारबांध, करकेंद सहित अन्य क्षेत्रों में विद्युतापूर्ति बाधित रहेगी.