धनबाद: आइएसएम कैंपस होकर लाहबनी जाने का रास्ता प्रबंधन द्वारा पूरी तरह से बंद कर दिये जाने के विरोध में लाहबनी बस्ती की दर्जनों महिलाएं शुक्रवार को समाहरणालय पहुंच उपायुक्त से मिली.
उपायुक्त ने मामले को धनबाद सीओ के पास भेज दिया. धनबाद के बीडीओ जितेंद्र कुमार यादव ने संबंधित स्थल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय लोगों को समझाया कि वह आइएसएम अधिकारियों के बातचीत कर समाधान निकालने का प्रयास करेंगे.
इधर, आइएसएम प्रबंधन का फैसला है कि वह संबंधित रास्ता नहीं खोलेगा, क्योंकि उक्त रास्ता का खोलने का प्रतिकूल असर छात्रवास में रह रहे छात्रों पर पड़ रहा है. आइएसएम प्रबंधन ने शुक्रवार को सुबह से ही संबंधित बंद गेट के पास बड़ी संख्या में सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिये थे, ताकि स्थानीय लोग गेट को कोई क्षति न पहुंचा सकें. इधर, कुल सचिव कर्नल (रिटायर्ड) एमके सिंह का कहना है कि प्रबंधन रास्ता खोल कर देख चुकी है. उससे पास के छात्रवास के बच्चे बिगड़ रहे हैं.