28 बोक 26 – सुनसान पड़ा शहर का बस स्टेंड- चुनाव में वाहन की धड़-पकड़ से यात्री परेशानप्रतिनिधि, बोकारोभैया गाड़ी कब तक आयेगी? बोकारो शहर में आज-कल यह बात हर सफर करने वाला पूछ रहा है. कारण सवारी गाड़ी की उपलब्धता स्टैंड में कम है. लंबी दूरी के गाडि़यों की स्थिति तो सामान्य है, लेकिन स्थानीय छोटी गाड़ी पहले के मुकाबले आधी हो गयी है. या तो ऐसी छोटी गाड़ी को चुनाव ड्यूटी में लगा दिया गया है, या वैसे वाहन के मालिक चुनाव तक खुद को बाजार से बाहर रखना चाहते है. ताकि किसी चुनावी लफड़े से बचा जा सकें.इन जगहों के लिए गाड़ी मिलने में परेशानी : फुसरो, पेटरवार, गोमिया, पुरूलिया व जैनामोड़ के लिए वाहन को मिलने में काफी किल्लत है. इस वजह से जितने वाहन हैं, उसमें ही ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को बैठाया जा रहा है. प्रशासन की ओर से छह दिसंबर से ओर भी वाहन का चुनाव के लिए उपयोग में लाने की खबर से किल्लत ओर भी बढ़ने की आशंका है.क्या कहते है यात्री28 बोक 07 – संतोष कुमार पिछले एक घंटे से जैनामोड़ वाली गाड़ी का इंतजार कर रहा हूं. काफी परेशानी हो रही है. कई काम समय से नहीं पहुंचने के कारण नहीं हो पा रहा है.संतोष कुमार, जैनामोड़28 बोक 08 – पिंटू कुमारक्लास करने के लिए रोज बोकारो आता हूं. शाम को वापस घर जाने के लिए कुछ घंटे पहले ही कोचिंग सेंटर से निकलना पड़ता है. पढ़ाई डिस्टर्ब हो रही है.पिंटू कुमार, पेटरवार28 बोक 09 – संतोष कुमारपहले गाड़ी हर 15 मिनट में मिल जाती थी. पर अब घंटा भर से ज्यादा समय लग जाता है. इस कारण समय के साथ-साथ काम का भी नुकसान हो रहा है.संतोष कुमार, दांतु
भैया गाड़ी कब तक आयेगी?
28 बोक 26 – सुनसान पड़ा शहर का बस स्टेंड- चुनाव में वाहन की धड़-पकड़ से यात्री परेशानप्रतिनिधि, बोकारोभैया गाड़ी कब तक आयेगी? बोकारो शहर में आज-कल यह बात हर सफर करने वाला पूछ रहा है. कारण सवारी गाड़ी की उपलब्धता स्टैंड में कम है. लंबी दूरी के गाडि़यों की स्थिति तो सामान्य है, लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement