धनबाद: बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) पीइ कच्छप ने कहा है कि कंपनी सीएसआर के प्रति गंभीर है. इसके तहत समीपवर्ती गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सोलर लाइट की व्यवस्था की जा रही है.
शुक्रवार को बीसीसीएल के मानव संसाधन विकास विभाग के सभागार में सीएसआर एवं सस्टेनेबिलिटी डेवलपमेंट पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए डीपी ने कहा कि सीएसआर के क्रियान्वयन के लिए कोल इंडिया ने टाटा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंस, मुंबई के साथ एमओयू किया है. उसके अच्छे परिणाम जल्द ही सामने आयेंगे. कहा कि कोयला उद्योग में स्थायी विकास एक कठिन चुनौती है. यहां विपरीत परिस्थितियों में काम करना पड़ता है.
इसके बावजूद कंपनी सीएसआर के तहत अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है. जीएम (एचआर) एस दासगुप्ता ने स्वागत भाषण दिया. जीएम (कल्याण) आरएम प्रसाद ने सीएसआर के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. संचालन वरीय प्रबंधक एसके झा ने किया.