कालूबथान: डीएसपी ए लाकड़ा ने कालूबथान क्षेत्र की दामोदर नदी के बांद्राबाद घाट पर शुक्रवार को छापेमारी की. वहां से एक बाइक, नाव, बीस साइकिल, चार टन कोयला समेत काफी मात्र में लकड़ी के अलावा एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया.
डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल सुबह करीब 6.30 बजे घाट पर पहुंचा. पुलिस को देखते ही नाव पर कोयला चढ़ा रहे तस्कर भाग निकले, परंतु आसनलिया का मिंटू अंसारी पुलिस की गिरफ्त में आ गया.
कोयला तस्कर लकड़ी को नाव से बंगाल क्षेत्र के दुबड़ा ले जाने की फिराक में थे. पुलिस गिरफ्त में आये अंसारी ने कोयला तस्करी में शामिल अन्य लोगों के नाम भी बताये. छापेमारी में बैंक मोड़ के थानेदार रमेश कुमार भी शामिल थे.