गोमो : डाउन गोमो-वर्धमान इएमयू ट्रेन में सीट को लेकर गुरुवार की सुबह सहायक रेल चालक व दो लोगों में मारपीट हो गयी. मामला जीआरपी तक पहुंचा. इसके बाद गोमो रेल थाना में दोनों पक्षों में सुलह हो गयी. जानकारी के अनुसार इएमयू में गोमो के सहायक रेल चालक दिलीप कुमार सीट बैठे थे.
महज कुछ देर बाद सुकुडीह का मासूम अंसारी व लालुडीह का मौसम अंसारी उसी सीट पर आकर बैठ गया. बैठने में परेशानी होने पर श्री कुमार ने इसका विरोध किया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. घटना की सूचना पाते ही कुछ और रेल चालक स्टेशन पहुंच गये.
रेल चालकों ने मासूम व मौसम को पकड़ कर जीआरपी के हवाले कर दिया. इधर सूचना पाकर लालूडीह व सूकुडीह गांव के भी कई युवक स्टेशन पहुंच गये. तनाव बढ़ता देख कुछ बुद्धिजीवी रेलकर्मियों की पहल दोनों पक्षों में सुलह हो गयी.