बोकारो. कैंप दो स्थित डीपीएलआर कार्यालय में कार्यरत अमीन संत शरण राय ने पिंड्राजोरा थाना में मामला दर्ज कराते हुए सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार करने व सरकार द्वारा अधिग्रहित भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. मामले में पुनर्वास क्षेत्र तेलीडीह, पिंड्राजोरा निवासी ससधर महतो, जिउत महतो, शेखर महतो को अभियुक्त बनाया गया है. कैंप दो, आवास संख्या 5बी/7 निवासी अमीन श्री राय ने कहा है कि वह पदाधिकारी के आदेश से पुनर्वास क्षेत्र तेलीडीह में जमीन का सीमांकन करने गये थे. जब उन्होंने काम चालू किया इसी दौरान अभियुक्तों ने गाली-गलौज कर जमीन नापी का फीता छीन लिया. सरकारी काम में बाधा उत्पन्न कर अमीन के साथ गाली-गलौज कर उन्हें भगा दिया. पल्सर बाइक चालक पर मामला दर्जबोकारो. माराफारी थाना क्षेत्र के रितुडीह निवासी विशाल कुमार ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराते हुए पल्सर बाइक (जेएच09क्यू-3342) के चालक को अभियुक्त बनाया है. मामला दर्ज कराते हुए विशाल ने बताया है कि उक्त बाइक चालक ने तेजी से वाहन चला कर उनके पिता नागेश्वर ठाकुर (52 वर्ष) को धक्का मार जख्मी कर दिया. यह घटना 13 नवंबर की है. जख्मी नागेश्वर को बीजीएच में भरती कराया गया था. यहां 21 नवंबर को उनकी मौत हो गयी.
BREAKING NEWS
डीपीएलआर के अमीन के साथ अभद्र व्यवहार
बोकारो. कैंप दो स्थित डीपीएलआर कार्यालय में कार्यरत अमीन संत शरण राय ने पिंड्राजोरा थाना में मामला दर्ज कराते हुए सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार करने व सरकार द्वारा अधिग्रहित भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. मामले में पुनर्वास क्षेत्र तेलीडीह, पिंड्राजोरा निवासी ससधर महतो, जिउत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement