केरोसिन कहां से आता है, कैसे मिलावट की जाती है, कैसे पंप संचालक मालामाल हो रहे हैं आदि. शहर के 20 पेट्रोल पंप के नाम हैं. एक तेल कंपनी की विजिलेंस टीम धनबाद से जांच कर लौट गयी है. सीबीआइ भी पत्र के आलोक में छानबीन कर रही है. पत्र व जांच के बारे में कोई भी जांच एजेंसी कुछ बोलने से बच रही है. चर्चा है कि जिस व्यक्ति के नाम से शिकायत की गयी है उसने खुद पत्र लिखने की बात से इनकार किया है.
एक जांच एजेंसी ने पत्र लिखने वाले को तलब किया था. टैंकर का बॉडी निर्माण करने वाले के नाम पर जांच एजेंसी को पत्र लिखा गया है. लेकिन संबंधित व्यक्ति ने हलफनामा दिया है कि उसका इससे कोई लेना-देना नहीं है. बताया जाता है कि तेल के मिलावट के कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति ने ही उक्त पत्रचार किया है. संबंधित व्यक्ति का कारोबार ठप पड़ गया है. पहले वह मिलावटी के कई मामले में आरोपित है.