धनबाद: हाई स्कूलों में बुधवार से दसवीं कक्षा के छात्र-छात्रओं का सेंटअप टेस्ट शुरू हो गया, जो एक दिसंबर तक चलेगा. पहले दिन पहली पाली में अंगरेजी एवं दूसरी पाली में हिंदी ए व बी की परीक्षा हुई. गुरुवार को पहली पाली में सामाजिक विज्ञान एवं दूसरी पाली में विज्ञान प्रैक्टिकल (थ्योरी) की परीक्षा होगी. पहली पाली में 28 नवंबर को विज्ञान, 29 को अतिरिक्त विषय (संस्कृत, उर्दू, गृहविज्ञान, वाणिज्य, बंगाली, पर्शियन) एवं एक दिसंबर को गणित की परीक्षा होगी.
वहीं मैट्रिक परीक्षा की तैयारियों के आकलन के लिए मॉडल टेस्ट 28 नवंबर से शुरू होगा, जो एक दिसंबर तक केवल दूसरी पाली में होगा. 29 को गणित एवं एक दिसंबर को अंगरेजी की परीक्षा होगी. पहली पाली की परीक्षा दस से एक एवं दूसरी पाली की परीक्षा 1:30 से 4:30 बजे तक निर्धारित है.