धनबाद: धनबाद स्टेशन के आरक्षण कार्यालय से गुरुवार की सुबह आठ बजे टिकट दलाल अमित कुमार आरपीएफ के हत्थे चढ़ गया. अमित भूली ए ब्लॉक का रहने वाला है. आरपीएफ के अनुसार अमित भूली समेत आसपास के इलाके के रहने वाले लोगों का रोजाना आरक्षण टिकट काउंटर से लेता था. तत्काल टिकट भी काउंटर से कटाता था.
इसके एवज में किसी से सौ तो किसी से दो सौ रुपये लेता था. पिछले कई दिनों से आरपीएफ अमित की तलाश कर रहा था. गुरुवार को एक बार काउंटर से टिकट लेने के बाद जैसे ही अमित दोबारा कतार में लगा, पहले से वॉच कर रहे आरपीएफ जवान ने उसे धर दबोचा.
तलाशी लेने पर उसकी जेब से हावड़ा-नयी दिल्ली सुपरफास्ट का एक टिकट मिला. इसमें दो लोगों को सफर करना था. इसके अलावा सुमीत गर्ग का एक वोटर आइडी व आधा दर्जन आरक्षण टिकट फॉर्म मिला. जवान दलाल को पकड़ कर आरपीएफ पोस्ट लाया.
जहां आरपीएफ के इंस्पेक्टर डीके सिंह ने अमित से पूछा तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. वह पिछले कुछ दिनों से ही टिकट दलाली का काम कर रहा है. इस संबंध में धनबाद आरपीएफ पोस्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है.