धनबाद.जिला भर के थाना में एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी में जिला से बाहर भेजा गया है. एक चौथाई ही पुलिसकर्मी अभी यहां के थानों में ड्यूटी कर रहे हैं. थाना में किसी तरह काम निकाला जा रहा है. जो पुलिसकर्मी थाना में हैं, उन्हें समय से ज्यादा ड्यूटी करनी पड़ रही है. बाहर गये पुलिसकर्मियों को लौटने के तुरंत बाद फिर चाईबासा भेजा जायेगा. ऐसे में अभी कई दिनों तक थाना में पुलिसकर्मियों की कमी रहेगी. टाइगर जवानों की भी कमी हो चुकी है. थानेदार, मुंशी व पहरा के भरोसे थानाकई थाना में सिर्फ थानेदार, मुंशी व पहरा ड्यूटी के जवान ही बचे हुए हैं. ऐसे में व्यस्त थाना में थाना प्रभारी को 24 घंटा लगातार ड्यूटी में रहनी पड़ रही है, जबकि कई थाना के मुंशी स्वयं गश्ती के लिए निकल रहे हैं. थाना में अतिरिक्त सुरक्षा बल के होमगार्ड के जवानों को रखा गया है. शहरी क्षेत्र में धनबाद, सरायढेला, बैंकमोड़, धनसार जैसे थाना में व्यस्तता के बाद भी एक दो ही पदाधिकारी बचे हैं. नोमिनेशन के दौरान पुलिस के वरीय पदाधिकारी सड़क पर स्वयं ड्यूटी कर रहे हैं.
एक चौथाई पुलिसकर्मियों के भरोसे थाना
धनबाद.जिला भर के थाना में एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी में जिला से बाहर भेजा गया है. एक चौथाई ही पुलिसकर्मी अभी यहां के थानों में ड्यूटी कर रहे हैं. थाना में किसी तरह काम निकाला जा रहा है. जो पुलिसकर्मी थाना में हैं, उन्हें समय से ज्यादा ड्यूटी करनी पड़ रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement