13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिलोरी मंदिर में पूजा कर नामांकन को गये मथुरा

फोटोराजगंज. गंगापुर स्थित पौराणिक मां लिलोरी मंदिर में मंगलवार को पूजा-अर्चना के बाद झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो परचा दाखिल करने धनबाद गये. उनके साथ दोपहिया व चारपहिया वाहनों पर सवार सैकड़ों कार्यकर्ता नारेबाजी करते चल रहे थे. जुलूस लक्ष्मणपुर, महतोटांड़, जरमुनई, दलुडीह, धावाचिता, राजगंज बाजार, दलदली, शक्ति चौक होते हुए धनबाद को गया. राजगंज […]

फोटोराजगंज. गंगापुर स्थित पौराणिक मां लिलोरी मंदिर में मंगलवार को पूजा-अर्चना के बाद झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो परचा दाखिल करने धनबाद गये. उनके साथ दोपहिया व चारपहिया वाहनों पर सवार सैकड़ों कार्यकर्ता नारेबाजी करते चल रहे थे. जुलूस लक्ष्मणपुर, महतोटांड़, जरमुनई, दलुडीह, धावाचिता, राजगंज बाजार, दलदली, शक्ति चौक होते हुए धनबाद को गया. राजगंज में पत्रकारों से मथुरा ने कहा कि वह लगातार 20-22 साल से क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में साथ रहे हैं. जनता विरोधियों की कथनी-करनी से भी अवगत है. इसलिए टुंडी में मेरी जीत निश्चित है. उनके साथ जिप सदस्य पवन महतो, धनेश्वर सिंह, रवींद्र तिवारी, गोपाल पांडेय, प्रसन्न सिंह, एतवारी बेसरा, रवींद्र महतो, निर्मल उपाध्याय, अब्दुल हाफिज, अनवर अंसारी, विनय तिवारी, विनोद दास, मृत्युंजय ठाकुर, यादव तिवारी, शनिचर टुडू, पशुपति दास, चानिक मोदक, जितेंद्र टुडू, शिव प्रसाद महतो, किशुन दास, गंगा तिवारी, पंडित सत्यनारायण शास्त्री थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें