19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर अभियान : मतदाताओं की राय

25 बोक 12 – विकास कुमारविकास के लिए मतदान जरूरी मतदान किसी भी प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है. हमारा नैतिक दायित्व है कि हम मतदान में हिस्सा लें. सही प्रत्याशियों का चयन करें. इससे झारखंड की तसवीर बदलेगी.विकास कुमार, सोलागीडीह, चास25 बोक 13 – इकबाल सिंहमतदान के लिए करेंगे जागरूक […]

25 बोक 12 – विकास कुमारविकास के लिए मतदान जरूरी मतदान किसी भी प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है. हमारा नैतिक दायित्व है कि हम मतदान में हिस्सा लें. सही प्रत्याशियों का चयन करें. इससे झारखंड की तसवीर बदलेगी.विकास कुमार, सोलागीडीह, चास25 बोक 13 – इकबाल सिंहमतदान के लिए करेंगे जागरूक झारखंड के इस हालात के लिए हम सभी बराबर जिम्मेवार हैं. मतदान का प्रतिशत कम होना, सही प्रत्याशी का चुनाव नहीं होना आदि ही विकास में बाधक है. मतदान के लिए लोगों को जागरूक करेंगे.इकबाल सिंह, सेक्टर 1225 बोक 14 – मदन पाठकएक-एक मत होता है महत्वपूर्ण बेहतर सरकार के लिए एक-एक मत महत्वपूर्ण है. इस जिम्मेवारी को हम कैसे बेहतर तरीके से निभाते हैं, यह हम पर निर्भर करता है. झारखंड में बेहतर सरकार के साथ स्थायी सरकार बने. हम मतदान जरूर करें.मदन पाठक, सिटी सेंटर, सेक्टर चार25 बोक 15 – रवि कुमारशिक्षित प्रत्याशी को ही करें मतदानप्रत्याशियों का शिक्षित होना जरूरी है. अशिक्षित प्रत्याशी किसी भी प्रदेश का विकास नहीं कर सकता है. हमें मतदान करने के साथ-साथ अपने जन प्रतिनिधि के कार्यों पर निगरानी भी रखनी चाहिए.रवि कुमार, बीएसएल एलएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें