21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन की भीड़ से फिर ध्वस्त हुई ट्रैफिक व्यवस्था

धनबाद: नामांकन को लेकर सोमवार को बड़ी भीड़ कचहरी रोड में उमड़ी. प्रशासन की ट्रैफिक व्यवस्था फिर पूरी तरह फेल हुई. चार घंटे तक शहर रेंगता रहा. स्कूली बस भी जाम फंस गयी. यही नहीं एंबुलेंस को भी राहत नहीं मिली. रणधीर वर्मा चौक के निकट जाम में फंसे स्कूल बसों में कुछ भाजपा के […]

धनबाद: नामांकन को लेकर सोमवार को बड़ी भीड़ कचहरी रोड में उमड़ी. प्रशासन की ट्रैफिक व्यवस्था फिर पूरी तरह फेल हुई. चार घंटे तक शहर रेंगता रहा. स्कूली बस भी जाम फंस गयी. यही नहीं एंबुलेंस को भी राहत नहीं मिली. रणधीर वर्मा चौक के निकट जाम में फंसे स्कूल बसों में कुछ भाजपा के झंडे फेंक दिये गये.

बच्चे भाजपा और मोदी के पक्ष में नारे लगाने लगे. कुछ बच्चों ने भाजपा का झंडा भी लहराया. जाम की स्थिति और बिगड़ते देख डीएवी के कुछ छात्र रणधीर वर्मा चौक पर उतर गये और पैदल ही घर की ओर चल पड़े. यही नहीं दफ्तर जानेवाले लोगों को भी जाम का सामना करना पड़ा. नामांकन का असर पूरे शहर में दिखा. हीरापुर रोड में जबरदस्त जाम था. इधर योगेंद्र यादव जब बैंक मोड़, श्रमिक चौक, कंबाइंड बिल्डिंग होते हुए रणधीर वर्मा चौक पुहंचे. इस दौरान भी बैंक मोड़ से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक जाम रहा. मन्नान मल्लिक के समर्थकों से भी लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. फॉब्ला प्रत्याशी अपर्णा सेन के समय भी जाम रहा.

पॉलिटेक्निक मोड़, समय : दोपहर 12.10 : पॉलिटेक्निक मोड़के पास जबरदस्त जाम लगा रहा. आलम यह था कि मोड़ से लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज तक, टेंपो, कार, स्कूली बस, मोटरसाइकिल, पैदल राहगीर की ठसमठस भीड़ थी. साकेत विहार से पॉलिटेकिनक मोड़ व वहां से कार्मल स्कूल तक मानों सब कुछ ठहर सा गया था. यहां स्कूल बस में बच्चे फंसे थे. यहां आधा दर्जन ट्रैफिक पुलिस के जवान जाम के आगे बेबस नजर आ रहे थे.

बरटांड़, समय : दिन के एक बजे

बरटांड़ में जाम की स्थिति सबसे खराब रही. यहां चारों तक से वाहन आकर फंस गये. सिटी सेंटर से लेकर धैया व हाउसिंग कॉलोनी से लेकर डी-नोबिली स्कूल तक स्कूली बस, टेंपो, कार, मोटरसाइकिल वाले फंसे रहे. वहां ट्रैफिक संभाल रहे आधा दर्जन पुलिस वाले भी हांफते रहे. दोपहर ढाई बजे के बाद आवागमन सामान्य होने लगा. कई स्कूलों से स्कूली बच्चे को परिजनों ने उतार लिया. बच्चे को यहां से घर के लिए पैदल ही जाना पड़ा.

हीरापुर हटिया, समय : दिन के 1.10 बजे : हीरापुर हटिया में भी एनएच पर जबरजस्त जाम रहा. वाहन यहांभी रेंगते रहे. हटिया मोड़ से लेकर चीरागोरा तक वाहनों की कतार लगी रही. हर दिन सुनसान रहने वाला गोल्फ ग्राउंड के रास्ते में भी वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली. रणधीर वर्मा चौक व यहां से आइएसएम मोड़ तक जाम लगा रहा. ट्रैफिक पुलिस के काफी मशक्कत के बाद धीरे-धीरे गाड़ियां आगे बढ़ी. सवा तीन बज ेके बाद आवागमन सामान्य होने लगा.

नामांकन के बाद राजकिशोर ने किया रोड शो : नामांकन करने के बाद राज किशोर महतो ने रोड शो किया. जिला परिषद् से गाजा बाजा के साथ राज किशोर महतो रणधीर वर्मा चौक पहुंचे. समर्थकों ने रणधीर वर्मा चौक पर खूब नारेबाजी की. रोड शो के दौरान कई स्कूली बस फंस गये. रणधीर वर्मा चौक से हीरापुर रोड होते ही जुलूस पुन: जिला परिषद् मैदान पहुंचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें