धनबाद: बीसीसीएल में सक्रिय माफिया तत्वों पर अंकुश लगाने, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार सहित पांच सूत्री मांगों के लिए जनता दल यू ने बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरविंद सिंह ने की. संचालन शाने रहमत ने किया. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो व लाल चंद महतो थे.
लाल चंद महतो ने कहा कि बाबूलाल मरांडी विभाजन एवं विद्वेष की राजनीति करते हैं. झारखंड की जनता उनका असली चेहरा एवं चरित्र जान चुकी है. जलेश्वर महतो ने कहा कि कोयलांचल व बाघमारा में तथाकथित राजनीतिज्ञ माफिया अपना वर्चस्व कायम करना चाहती है.
लेकिन इस विधानसभा चुनाव में बाघमारा की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. धरना में मुख्य नगर अध्यक्ष अरविंद सिंह, महासचिव पप्पू सिंह, राम स्वरूप यादव, केबी सहाय, रंगनायिका बोस, हाजी हसीब खां, शशि प्रकाश, मनोज सिन्हा, प्रकाश नोनिया, बारिक अंसारी, आरएस वर्मा, मनोज गुप्ता, जिया उल हक, मनन यादव, भीम वर्मा, पारस यादव, सनोज कुमार, शंकर विद्यार्थी, गणोश साव, राम लखन बोस, नारायण दा, पप्पू कुमार, जरूण बीबी व अन्य लोग उपस्थित थे. बाद में प्रेस कांफ्रेंस में भी लालचंद ने बाबूलाल मरांडी को निशाने पर रखा. कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल माफियाओं के संरक्षक बन गये हैं. लेकिन जदयू माफियागिरी के खिलाफ अंतिम दम तक लड़ेगा.