मुगमा: लक्खीमाता कोलियरी में आयोजित श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ के तीसरे दिन बुधवार को अग्नि मंथन किया गया. यह कर्मकांड पं. राकेश शुक्ला द्वारा संपादित किया गया. यजमान के रूप में बमबमजी, यदुनंदन, हरेंद्र चौधरी, भरत पासवान आदि थे.
शाम में स्वामी विश्वानंद जी महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा कि शाश्वत धर्म, अविनाशी परमात्मा व आत्मा से हम दूर होते जा रहे हैं. इसे पाने व समझने के लिए किसी सत् गुरु की शरण में जाना आवश्यक है. जब तक गुरु का संसर्ग नहीं मिलेगा, परमात्मा को समझना मुश्किल ही नहीं असंभव है.
यज्ञ स्थल पर आयोजित मेला में शाम को काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ी. यज्ञ संपन्न कराने में कारू पासवान, काजल, विपिन, दिलीप, बापी, लक्ष्मण, रंजीत, जयदेव आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.