22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भट्ठा संचालक के समर्थकों ने चार ग्रामीणों को पीटा

कार्रवाई. परासी की रूबी इंटरप्राइजेज में छापा, दस टन कोयला जब्तगांव में तनाव, संचालक समेत दस पर प्राथमिकी दर्जबरवापूर्व. एसपी के निर्देश पर गोविंदपुर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को परासी स्थित रूबी इंटरप्राइजेज में पुलिस ने छापेमारी कर दस टन स्टीम कोयला जब्त किया. इस संबंध में भट्ठा संचालक गफ्फार […]

कार्रवाई. परासी की रूबी इंटरप्राइजेज में छापा, दस टन कोयला जब्तगांव में तनाव, संचालक समेत दस पर प्राथमिकी दर्जबरवापूर्व. एसपी के निर्देश पर गोविंदपुर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को परासी स्थित रूबी इंटरप्राइजेज में पुलिस ने छापेमारी कर दस टन स्टीम कोयला जब्त किया. इस संबंध में भट्ठा संचालक गफ्फार अंसारी व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं छापेमारी से आक्रोशित भट्ठा संचालक के समर्थकों ने परासी गांव के सिराज अंसारी, उनकी पत्नी जुबैदा खातून, निरसा एलाकेंद के रहमान अंसारी व नूर मोहमद को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. समर्थकों का कहना था कि इन्हीं लोगों ने रूबी इंटरप्राइजेज में अवैध कोयला कारोबार की सूचना पुलिस को दी है. मारपीट से गांव में तनाव फैल गया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ परासी गांव पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. घायलों को निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्जमारपीट में घायल जुबैदा खातून की शिकायत पर रूबी इंटरप्राइजेज के संचालक गफ्फार अंसारी, रसीद अंसारी, शहीद अंसारी, रिजवान अंसारी, आफताब अंसारी, सत्तार अंसारी, छुट्टा अंसारी, हाफीजुद्दीन अंसारी, हाजी सुलतान अंसारी व जावेद अंसारी पर मामला दर्ज किया गया है. महिला ने सभी पर मारपीट व अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है. वहीं मारपीट के दौरान सिराज अंसारी की मारुति कार व पल्सर बाइक क्षतिग्रस्त करने तथा पॉकेट से 35 सौ रुपये छीन लेने का भी आरोप लगाया गया है. घटना को लेकर परासी मदरसा के निकट भीड़ जुटी थी. गोविंदपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें