तसवीर मेल से भेजी जा रही बगोदर/हजारीबाग रोड. सोमवार को भाजपा के बगोदर विस प्रत्याशी नागेंद्र महतो के नामांकन के बाद सरिया के भगत सिंह चौक के समीप एक चुनावी सभा आयोजित हुई़ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय समेत प्रदेश के वरीय नेताओं ने भाग लिया. सरिया, बगोदर व बिरनी की चुनावी सभाओं में भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो ने कहा कि भाकपा माले ने बगोदर में 25 वर्षों तक यहां की जनता को ठगा है़ गरीब-गुरबों की पार्टी कहलाने वाली माले गरीब जनता का शोषण कर रही है़ गरीबों का आलीशान महल देखना है, तो बगोदर के कृष्णानगर मोहल्ला में देखें. इनकी राजनीति को समाप्त करने के लिए उन्होंने बगोदर मंे भाजपा का झंडा बुलंद करने की अपील की. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि बगोदर विस की मिट्टी में पलने-बढ़ने के बाद 1985 से इसी क्षेत्र में राजनीति भी कर रहा हूं़ बगोदर की धरती पर 25 वर्षों के इतिहास को बदलते हुए लाल लहर को समाप्त कर देना है़ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने की तथा संचालन महेश मोदी ने किया़ कार्यक्रम को हजारीबाग के पूर्व सांसद यदुनंदन पांडेय, गौतम सागर राणा, केदार हाजरा, कमाल खान आदि ने भी संबोधित किया़ मौके पर सचिंद्र सिंह, नकुल पांडेय, राजेंद्र मोदी, नकुल मंडल, कुलदीप साव, दुर्गेश कुमार, उदय गुप्ता, बबलू मंडल समेत हजारों की संख्या में भाजपा समर्थक मौजूद थे़
BREAKING NEWS
बगोदर से लाल लहर को उखाड़ने की जरूरत : रवींद्र
तसवीर मेल से भेजी जा रही बगोदर/हजारीबाग रोड. सोमवार को भाजपा के बगोदर विस प्रत्याशी नागेंद्र महतो के नामांकन के बाद सरिया के भगत सिंह चौक के समीप एक चुनावी सभा आयोजित हुई़ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय समेत प्रदेश के वरीय नेताओं ने भाग लिया. सरिया, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement