धनबाद: भारत के लिए अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक उपलब्धि बना मार्स ऑर्बिटर मिशन (मॉम) के बारे में कोयलांचल के स्टूडेंट्स अब अपने सिलेबस में पढ़ेंगे. कारण, मॉम अब विद्यार्थियों की किताबों में पहुंच गया है. दरअसल सीबीएसइ ने इसे ओपन टेक्स्ट बेस्ड एसेसमेंट (ओटीबीए) के पाठ्यक्र म में शामिल किया है.
साथ हीं बोर्ड की ओर से 9 वीं व 11 वीं क्लास के विद्यार्थियों के लिए जारी अध्ययन सामग्री में स्वच्छ भारत अभियान को भी महत्व दिया गया है. सीबीएसइ के अनुसार इस सामग्री के आधार पर ही मार्च 2015 में होने वाली परीक्षाओं में विद्यार्थियों से सवाल किये जायेंगे.
सीबीएसइ द्वारा परीक्षा व्यवस्था के अंतर्गत एक बड़े बदलाव के तौर पर वर्ष 2014 में शुरू किये गये ओपन टेक्स्ट बेस्ड एसेसमेंट की व्यवस्था को 2015 में भी जारी रखा जायेगा. बोर्ड के निर्देशानुसार, अब सीबीएसइ स्कूलों में अध्ययनरत स्टूडेंट्स मॉम की उपलब्धि गाथा पढ़ेंगे. इससे जुड़े सवाल भी परीक्षा में पूछे जायेंगे. नौवीं में अंगरेजी, हिंदी, सोशल साइंस में ओटीबीए के लिए पांच-पांच अंकों के दो प्रश्न, साइंस में दो, तीन व पांच अंकों के दो और एक चार अंक के प्रश्न शामिल होंगे. इसी प्रकार गणित में तीन अंकों के दो व एक चार अंक का प्रश्न होगा. 11 वीं के तीन विषयों के लिए पांच-पांच अंक के दो प्रश्न पूछे जायेंगे.