धनबाद: माडाकर्मियों ने अपनी पूर्व घोषित हड़ताल स्थगित कर दी है. कर्मियों ने मंगलवार को प्रबंध निदेशक कृष्ण किशोर व अधिकारियों के साथ हुई समझौता वार्ता के बाद यह घोषणा प्राधिकार संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति ने की है. 11 सूत्री मांगों को लेकर उक्त यूनियन ने प्रबंधन को आंदोलन की चेतावनी दे रखी थी.
वार्ता में प्रबंधन की ओर से एमडी कृष्ण किशोर, टीएम सह सचिव विनोद वर्मा, कार्यपालक अभियंता भवन उपेंद्र नारायण सिंह, लेखा पदाधिकारी एसके सिंह, कार्मिक पदाधिकारी वीरेंद्र सिंह और यूनियन की ओर से देवेंद्र नाथ दुबे, लक्ष्मण सिंह, राम प्रवेश शर्मा, रवि रंजन आदि शामिल थे.
किन मांगों पर हुआ समझौता : प्रबंधन ने जनवरी 2011 की महंगाई भत्ता भुगतान करने का आदेश दिया, केंद्रीय वेतनमान के लिए परीक्षण समिति तत्परतापूर्वक काम कर रही है. रिपोर्ट तैयार होने पर प्रबंधन की ओर से बिना किसी विलंब के उसे भेज दिया जायेगा. इस समिति में सभी यूनियन के भी एक-एक प्रतिनिधि को रखने पर भी एमडी सहमत हो गये, एसीपी के मामले में भी संबंधित समिति तत्परता से काम कर रही है तथा जल्द ही यह रिपोर्ट भी तैयार होकर चला जायेगा.