धनबाद: शिक्षकों के कंधे पर भावी पीढ़ी का भविष्य संवारने का एक बड़ा दायित्व है, जिसका निर्वहन उन्हें पूरी सचेष्टता से करनी चाहिए. विद्यालय की बेहतरी के लिए खुद अच्छा बनें. ये बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने कही.
वह एसएसएलएनटी राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. इसके पूर्व डीइओ धर्मदेव राय ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय की छात्रओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
मौके पर महासचिव झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ रवींद्र प्रसाद सिंह ने शिक्षकों से अपील की कि वे इस अवसर पर विद्यालय को बेहतर बनाने का संकल्प लें. मौके पर सत्र 2012-13 में बेहतर शैक्षणिक कार्य के लिए 17 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इन शिक्षकों को निर्धारित राशि का चेक, शॉल, प्रमाण-पत्र, स्मृति चिह्न्, पुष्प गुच्छ देकर डीइओ सह डीएसइ धर्म देव राय तथा रवींद्र प्रसाद सिंह ने सम्मानित किया.
कितनी राशि मिली : अनुंडल स्तर के पुरस्कार में 1000 रुपये तथा जिला 1500 रुपये तथा राज्य स्तरीय को 2000 रुपये.