धनबाद: भाकपा माओवादियों ने दो दिनों के लिए आर्थिक बंदी की घोषणा की है. 26 व 27 को बंदी को लेकर रेलवे की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. रेलवे के अनुसार ट्रेनों की रफ्तार घटा दी गयी है. मंगलवार रात बारह बजे से बंद प्रभावी हो जायेगा.
राजधानी समेत सभी ट्रेनें 65 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी. ट्रेनों के आगे पायलट इंजन चलाया जायेगा. चार पुलिस पेट्रोलिंग ट्रेन की व्यवस्था की गयी है.
दो ग्रैंडकॉर्ड व दो सीआइसी सेक्शन में रहेगी. स्कॉर्ट पार्टी को चौकन्ना रहने को कहा गया है. पहले की अपेक्षा स्कॉर्ट पार्टी की संख्या बढ़ायी गयी है. आरपीएफ व जीआरपी स्टेशनों व ट्रेनों में चेकिंग कर रहे हैं.