धनबाद: इंटरमीडिएट का मॉडल टेस्ट शुक्रवार से विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में शुरू हो गया, लेकिन तकनीकी अड़चन के कारण धनबाद के पीके राय मेमोरियल कॉलेज तथा एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में टेस्ट आयोजित नहीं हो सका. जबकि संसाधन के अभाव में अधिकांश संस्थानों में टेस्ट की महज खानापूर्ति ही की गयी.
क्या है मॉडल टेस्ट : इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी पर स्टूडेंट्स कितना तैयार है. इसका आकलन वह इस टेस्ट से कर सकेंगे. इस परीक्षा में स्टूडेंट्स को अपने घर से कॉपी लेकर आना है. संस्थान में उसे मॉडल टेस्ट का प्रश्न-पत्र जैक के बेवसाइट से डाउनलोड कर उपलब्ध कराया गया. टेस्ट दो पाली में तीन -तीन घंटे की होती है.
एसएसएलएनटी कॉलेज : टेस्ट की तिथि दो दिन पहले जैक ने विज्ञापन के जरिये जारी की है. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में पीजी का परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है. साथ हीं इंटरमीडिएट का परीक्षा फॉर्म भी भरा जा रहा है. इस व्यस्तता में मॉडल टेस्ट होना संभव नहीं. यह जानकारी प्रोफेसर इंचार्ज डॉ मीना श्रीवास्तव ने दी है.
पीके राय कॉलेज : प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने बताया कि यहां 24 नवंबर को जांच के लिए नैक की टीम आ रही है. ऐसे में कॉलेज उसकी तैयारी चल रही है. साथ ही कॉलेज में पीजी प्रथम व चतुर्थ सेमेस्टर का आंतरिक परीक्षा भी है. ऐसे में यहां मॉडल टेस्ट होना संभव नहीं.