फोटोभाजपा चुनाव संचालन समिति की बैठक में बनी रणनीतिमुख्य संवाददाता, धनबादसांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि चार-पांच बूथ मिला कर एक शक्ति केंद्र बनायें. शक्ति केंद्रों पर ही बूथ स्तरीय बैठक करें. ताकि पार्टी धनबाद में शानदार जीत हासिल कर सके. शुक्रवार को अग्रसेन भवन हीरापुर में धनबाद विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि धनबाद में भाजपा की जीत तय है. लेकिन, तैयारी में कोई कमी नहीं रहे. भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने कहा कि पूर्ण बहुमत के लिए धनबाद सीट पर भी जीत जरूरी है. पिछली बार मिली पराजय का बदला सूद समेत वसूलें. जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने कहा कि कार्यकर्ता संगठित हो कर काम करें. बैठक की अध्यक्षता समिति के संयोजक चंद्रशेखर सिंह ने तथा संचालन सह संयोजक प्रियरंजन ने किया. बैठक को बिहार के आरा से आये भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, रामकुमार सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय त्रिवेदी, प्रो सरिता श्रीवास्तव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय झा, रामदेव महतो, नितिन भट्ट, सत्येंद्र मिश्र, निर्मल प्रधान, तमाल राय, रणविजय सिंह, अरुण राय सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. रवि सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
BREAKING NEWS
पांच बूथों पर शक्ति केंद्र बनायें : पीएन
फोटोभाजपा चुनाव संचालन समिति की बैठक में बनी रणनीतिमुख्य संवाददाता, धनबादसांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि चार-पांच बूथ मिला कर एक शक्ति केंद्र बनायें. शक्ति केंद्रों पर ही बूथ स्तरीय बैठक करें. ताकि पार्टी धनबाद में शानदार जीत हासिल कर सके. शुक्रवार को अग्रसेन भवन हीरापुर में धनबाद विधानसभा चुनाव संचालन समिति की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement