बोकारो. सियालजोरी थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी सात वर्षीय पुत्री से पारा शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. प्रावि आसनसोल के पारा शिक्षक हीरा लाल रजवार को अभियुक्त बनाया गया है. छात्रा कक्षा चार में पढ़ती है. महिला ने बताया : उसकी पुत्री 20 नवंबर को विद्यालय गयी थी. इस दौरान पारा शिक्षक हीरा लाल छात्रा को बुला कर अकेले में छत पर ले गया. यहां उसने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की. स्कूल से लौट कर छात्रा अपने घर पहुंची. घटना की जानकारी अपनी माता को दी. 21 नवंबर को छात्रा व उसकी माता थाना पहुंची और पारा शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी 19 नवंबर को छात्रा के परिजन व शिक्षक के परिजनों के बीच गांव में मारपीट की घटना हुई थी. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर छेड़खानी, गाली-गलौज, मारपीट व छिनतई करने का आरोप लगाते हुए परस्पर विरोधी मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. जालसाजी करने वाला जेल गयाबोकारो. हरला थाना पुलिस ने जालसाजी कर खाता से रुपया निकालने वाले खाताधारी रांची के नामकुम स्टेशन के पास रहने वाले दिनेश देशमुख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना की प्राथमिकी सेक्टर नौ सी, स्ट्रीट संख्या 21, आवास संख्या 622 निवासी रमेश कुमार ठाकुर ने दर्ज करायी थी. श्री ठाकुर ने चेक गायब कर अपने खाता से रुपये ट्रांसफर करने का आरोप अभियुक्त पर लगाया है.
BREAKING NEWS
स्कूली छात्रा से छेड़खानी का मामला दर्ज
बोकारो. सियालजोरी थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी सात वर्षीय पुत्री से पारा शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. प्रावि आसनसोल के पारा शिक्षक हीरा लाल रजवार को अभियुक्त बनाया गया है. छात्रा कक्षा चार में पढ़ती है. महिला ने बताया : उसकी पुत्री 20 नवंबर को विद्यालय गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement