21 बोक 26 – नामांकन पत्र दाखिल कर बाहर समर्थकों से घिरे भाकपा प्रत्याशी 21 बोक 27 – नामांकन परचा दाखिल करते मनोज कुमार सिंह – अधिसूचना जारी होने के तीसरे दिन बोकारो से दो- चंदनकियारी से कोई प्रत्याशी नहीं भरा परचाप्रतिनिधि, चास अधिसूचना जारी होने के तीसरे दिन शुक्रवार को बोकारो विधानसभा से भाकपा प्रत्याशी मजदूर नेता राजेंद्र प्रसाद यादव व एससीयूआइ प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं चंदनकियारी विधानसभा सुरक्षित क्षेत्र से अधिसूचना जारी होने के तीसरे दिन कोई भी प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. नामांकन के तीसरे दिन भाकपा प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद यादव अपने समर्थकों के साथ चास अनुमंडल कार्यालय स्थित निर्वाची कार्यालय पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं एससीयूआइ प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ निर्वाची कार्यालय पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया.संपत्ति का ब्यौराबोकारो विधानसभा नाम – राजेंद्र प्रसाद यादवशिक्षा – मैट्रिकबैंक में जमा – 21 हजार 19 रुपया (पति-पत्नी संयुक्त)फिक्स जमा – सात लाख 50 हजार (पति-पत्नी संयुक्त)बीमा – दो लाखमारुति व एंबेसडर का मूल्य – आठ लाख 76 हजारनकद पत्नी – 40 हजारबीमा – एक लाख 55 हजारसोना – 30 ग्राम – 75 हजारचांदी – 200 ग्राम – 20 हजारनाम – मनोज कुमार सिंहशिक्षा – बीए, एलएलबी पार्ट दो में अध्ययनरतनकद – सात हजारनकद पत्नी – 1200 सौ रुपयाबैंक में जमा – 49 हजार 852एमआइएस – दो लाख मोटरसाइकिल – 45 हजारआभूषण आठ ग्राम – 20 हजार 800 आभूषण पत्नी आठ ग्राम – 83 हजार 200
BREAKING NEWS
राजेंद्र व मनोज ने भरा परचा
21 बोक 26 – नामांकन पत्र दाखिल कर बाहर समर्थकों से घिरे भाकपा प्रत्याशी 21 बोक 27 – नामांकन परचा दाखिल करते मनोज कुमार सिंह – अधिसूचना जारी होने के तीसरे दिन बोकारो से दो- चंदनकियारी से कोई प्रत्याशी नहीं भरा परचाप्रतिनिधि, चास अधिसूचना जारी होने के तीसरे दिन शुक्रवार को बोकारो विधानसभा से भाकपा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement