वरीय संवाददाता, धनबादपूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने यहां कहा कि राज्य में इस बार भाजपा गंठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. श्री मुंडा बाघमारा विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के नामांकन के बाद समाहरणालय के बाहर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर ही संपूर्ण विकास हो सकेगा. इसलिए इस बार जनता का पूरा समर्थन भाजपा गंठबंधन को मिल रहा है. यह पूछे जाने पर कि सिंदरी, निरसा एवं बोकारो में प्रत्याशी को लेकर नाराजगी है, कई लोग तो बागी उम्मीदवार भी बन गये हैं, मुंडा ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, उनसे चुनाव बाद निबटा जायेगा. अभी सारा ध्यान अपने प्रत्याशी एवं चुनाव पर है. उन्होंने कहा कि जब टिकट का बंटवारा होता है तो जिन्हें टिकट नहीं मिलता है थोड़ी – बहुत नाराजगी रहती ही है. लेकिन फिर ठीक हो जाता है. पार्टी का फैसला सर्वोपरि है. इसलिए किसी को भी नाराज नहीं होना चाहिए. मुंडा ने मुख्यमंत्री हेमंत सरकार के उस बयान की निंदा की जिसमें श्री सोरेन ने बाहरी – भीतरी की बात कही थी. कहा कि कम से कम मुख्यमंत्री रहते ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोरचा की कार्य समिति की सदस्य एवं हरियाणा महिला मोरचा की प्रभारी सोनाली सिंह ने कहा कि कल वह लातेहार की एक सभा में थी और आज धनबाद में हैं. इसे देखकर साफ लग रहा है कि प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है. मौके पर सांसद पीएन सिंह, जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, झरिया के भाजपा प्रत्याशी संजीव सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी : अर्जुन मुंडा
वरीय संवाददाता, धनबादपूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने यहां कहा कि राज्य में इस बार भाजपा गंठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. श्री मुंडा बाघमारा विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के नामांकन के बाद समाहरणालय के बाहर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement