चित्र परिचय: 38- पीडि़त छात्रा देवरी. बेलाटांड़ स्थित सोनोल क्रूस बालिका मध्य विद्यालय की कक्षा द्वितीय की छात्रा रेखा कुमारी के अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि छात्रा मौके से भागने में सफल रही. बताया जाता है कि उक्त छात्रा प्रतिदिन की तरह गुरुवार की सुबह आठ बजे केंदुआ से पढ़ाई के लिए बेलाटांड़ मध्य विद्यालय जा रही थी. बीच रास्ते में गोरीपुर जंगल के पास एक लंबे कद के युवक ने उसे पकड़ लिया और बोरा में बांधने लगा. इसी क्रम में छात्रा भाग निकली और परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन व आसपास के ग्रामीण गोरीपुर जंगल में जाकर युवक की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. इस दौरान जंगल में एक सूटकेस भी मिला. सूटकेस में एक बैग, एक कंबल, दो छूरी, एक नकाब, जिंस पैंट व एक मूली मिला. घटना की सूचना देवरी थाना के एसआइ सिमोन सोय को दी गयी. पुलिस ने उक्त छात्रा से पूछताछ की और घटना की जानकारी ली.घटना से क्षेत्र में दहशत है. उक्त छात्रा गुमगी निवासी मनोज साव की पुत्री है और वह केंदुआ स्थित मामा घर में रह कर पढ़ाई कर रही है.
छात्रा के अपहरण का प्रयास
चित्र परिचय: 38- पीडि़त छात्रा देवरी. बेलाटांड़ स्थित सोनोल क्रूस बालिका मध्य विद्यालय की कक्षा द्वितीय की छात्रा रेखा कुमारी के अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि छात्रा मौके से भागने में सफल रही. बताया जाता है कि उक्त छात्रा प्रतिदिन की तरह गुरुवार की सुबह आठ बजे केंदुआ से पढ़ाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement