धनबाद: हीरापुर हटिया के पास नगर निगम की खाली जमीन पर कचरा डंप किये जाने से आस-पास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. चिल्ड्रेन पार्क बदबू से भर गया है. जर है कि बरसात के सि मौसम में कहीं महामारी न पैल जाये.
इधर से लोग नाक पर रूमाल रख कर गुजरते हैं. दुकानों में मक्खियां भिनभिनाती है. मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है. व्यवसाय की हालत पतली हो गयी है. पार्क मार्केट चेंबर ऑफ कॉमर्स ने नगर निगम प्रशासन को यहां से कचरा हटाने के लिए कई बार पत्र लिखा लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. यहां के दुकानदार नारकीय स्थिति में जीने को विवश हैं.
यहां कचरा गिराना मजबूरी है : ए टू जेड
ए टू जेड के सीएनटी हेड सुचित शुक्ला ने कहा कि जब तक ट्रांसफर स्टेशन कहीं नहीं मिलता है, यहां गिराना मजबूरी है. मुहल्ला से कचरा उठा कर ट्रांसफर स्टेशन में रखा जाता है. यहां से बड़ी गाड़ी से डंपिंग स्टेशन में गिराया जाता है. निगम को ट्रांसफर स्टेशन की मांग की जा रही है. लेकिन अब तक जगह नहीं मिली है.