धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा है कि कोल कंपनियां अवैध खनन स्थल के बंद मुहाने की फोटोयुक्त सूची दें. साथ ही कोयला चोरी रोकने में भी पुलिस-प्रशासन को सहयोग करे. नहीं तो समझा जायेगा कि कंपनियां भी कोयला चोरी रोकने के प्रति गंभीर नहीं है.
सोमवार को समाहरणालय में खनन टास्क फोर्स की बैठक में डीसी ने बीसीसीएल को कैशलडीह एवं इसीएल के फटका में अवैध खनन स्थल को प्रभावशाली ढंग से बंद कराने को कहा.
साथ ही इनकी तसवीरें भी मुहैया कराने का निर्देश दिया. बीसीसीएल प्रतिनिधि को जमुनियाटांड़ एवं दहीबाड़ी में 1980 से पहले और बाद के खनन कार्यो का सर्वे करवा कर प्रतिवेदन देने को कहा. साथ ही अभिलेखागार से खतियान की प्रति प्राप्त कर संबंधित सीओ से सत्यापित कराने को कहा. उन्होंने कोलियरियों की थाना वार मैपिंग कराने का अनुरोध किया. सभी लीज एरिया को राजस्व ग्राम के नक्शा पर अंकित कराने को भी कहा.
कोल लिंकेज की जांच होगी
बैठक में डीसी ने यहां के हार्ड एवं सॉफ्ट कोक फैक्ट्रियों में लिंकेज की जांच करने को. साथ ही क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को इन भट्ठों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए उठाये गये कदमों की भी जांच करने को कहा. बैठक में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास, एसी बीके राय, डीएमओ रामेश्वर राणा, डीटीओ रवि राज शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे.