धनबाद: शिक्षकों को दिये जाने वाले शाल व प्रशस्ति पत्र कहां गये यह किसी को नहीं पता. डिप्टी डीएसइ एमके पांडेय भी नहीं बता पाये ये सामान कहां रखें हैं. सनद हो कि शिक्षक पुरस्कार के लिए वर्ष 2011-12 में प्रखंड व जिला स्तर पर शिक्षकों का चयन किया गया था. प्रखंड स्तरीय सम्मान के लिए हर प्रखंड से पांच-पांच शिक्षकों का चयन हुआ था.
साथ ही जिला स्तर भी पांच शिक्षक चयनित हुए थे. इस तरह कुल 50 शिक्षकों को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित भी किया जाना था. इसके लिए विभाग ने सभी शिक्षकों के लिए शाल की खरीदारी की थी एवं सभी के लिए प्रशस्ति पत्र छपवाये थे. लेकिन शिक्षकों को समारोह में सम्मानित करने के बजाय उन्हें ड्राफ्ट (चेक) के माध्यम से उनकी सम्मान राशि दे दी गयी. सम्मान समारोह की राशि भी विभागीय खाते में पड़ी हुई है.
सम्मान समारोह आज : टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित एसएसएलएनटी बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा. समारोह 12:30 बजे से शुरू होगा. समारोह में हाई स्कूल शिक्षकों के साथ प्रारंभिक स्कूलों के भी शिक्षक सम्मानित किये जायेंगे.
शिक्षकों को राज्यस्तरीय, जिलास्तरीय व अनुमंडल स्तरीय पर सम्मानित किया जायेगा. लेकिन इस समारोह में वर्ष 2011-12 के प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित नहीं किया जायेगा.