जलापूर्ति पंप ठीक कराने के लिए छात्रों ने डाला घंटों चुनाव कार्य में बाधा धनबाद. सरकारी आइटीआइ छात्रावास के पास स्थित स्ट्रांग रूम में बिजली शॉट सर्किट से आइटीआइ छात्रावास का वाटर पंप का मोटर जल जाने पर बुधवार को छात्रों ने खूब हंगामा किया. घंटों कार्य में बाधा डाला. मोटर जलने का कारण छात्र स्ट्रांग रूम में बिजली लाइन लेने को बता रहे थे. जबकि स्ट्रांग रूम कर्मियों का कहना था कि छात्रों ने जानबूझ कर मोटर जला दिया है. छात्रों ने बताया कि मंगलवार को शाम में उपायुक्त प्रशांत कुमार से इस आशय की शिकायत भी की थी, उन्होंने शीघ्र मोटर ठीक करा देने का आश्वासन दिया था. क्या रहा सीन : पंप ठीक न होने पर सुबह में छात्रों ने स्ट्रांग रूम में न केवल जोरदार हंगामा मचाया बल्कि बिजली बंद कर घंटों कार्य में बाधा डाली. ऐसे में जिला प्रशासन हरकत में आयी तथा डीएसपी अमित कुमार के निर्देश पर बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस बल वहां आ पहुंची. पुलिस को देख के छात्र भाग गये. करीब दो घंटे तक स्ट्रांग रूम के कार्य में बाधा पड़ी. पुलिस छात्रावास के हर कमरे में पहुंच कर हंगामा करने वाले छात्रों की खोजबीन की. क्या है स्थिति : छात्रावास संख्या एक, दो व तीन में करीब ढाई सौ से अधिक छात्र रहते हैं. कैंपस मंे दो चापाकल हंै, लेकिन गंदा व अत्यधिक आयरन युक्त जल पीने योग्य नहीं है. पेयजल के लिए छात्र इसी बोरिंग पर निर्भर हैं, जो खराब हो गया. संस्थान के फैकल्टी आरके सिंह ने बताया कि पंप व भवन ठीक कराने की जिम्मेवारी पीडब्ल्यूडी की है, लेकिन वह शिकायतों पर ध्यान नहीं देता. संस्थान के फंड में कोई राशि नहीं है, बावजूद मोटर ठीक कराने का प्रयास हो रहा है.
BREAKING NEWS
आइटीआइ स्ट्रांग रूम में छात्रों का हंगामा
जलापूर्ति पंप ठीक कराने के लिए छात्रों ने डाला घंटों चुनाव कार्य में बाधा धनबाद. सरकारी आइटीआइ छात्रावास के पास स्थित स्ट्रांग रूम में बिजली शॉट सर्किट से आइटीआइ छात्रावास का वाटर पंप का मोटर जल जाने पर बुधवार को छात्रों ने खूब हंगामा किया. घंटों कार्य में बाधा डाला. मोटर जलने का कारण छात्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement