धनबाद: परिवहन विभाग ने बीसीसीएल में परिवहन घोटाले का परदाफाश किया है. चारा घोटाला की तरह यहां भी स्कूटर, बाइक एवं कार से कोयला ढुलाई करने का खुलासा हुआ है. उपायुक्त ने सीबीआइ को इस मामले की जांच के लिए पत्र लिखा है.
क्या है मामला : उपायुक्त प्रशांत कुमार ने जिला परिवहन विभाग को बीसीसीएल में चलने वाले ट्रकों, डंपरों एवं हाइवा, जिससे कोयला ढुलाई होती है, में ओवरलोडिंग की जांच करने को कहा था. परिवहन विभाग ने बीसीसीएल के सभी कांटा घरों से पिछले तीन वर्षो की सूची मांगी. बीसीसीएल से प्राप्त सूची में परिवहन विभाग ने चांदमारी कांटा घर की सूची की जांच की.
जिला परिवहन पदाधिकारी रवि राज शर्मा द्वारा की गयी जांच में 61 वाहन ऐसे पाये गये, जिनका निबंधन धनबाद जिले में स्कूटर, बाइक या कार के रूप में है. ऐसे 61 में से 28-28 वाहन सीएस दास एवं वीके सिंह के नाम से निबंधित है.
सीबीआइ, विजिलेंस को पत्र : डीसी प्रशांत कुमार ने सीबीआइ एवं बीसीसीएल के विजिलेंस विभाग के अधिकारियों को पत्र लिख कर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने का आग्रह किया है. आशंका जतायी है कि यह वित्तीय गड़बड़ी से जुड़ा मामला हो सकता है. साथ ही इस मामले में बीसीसीएल प्रबंधन पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. परिवहन विभाग कुजामा कांटा घर सहित कई स्थानों पर ट्रांसपोर्टिग में इस्तेमाल वाहनों की भी जांच कर रहा है. कुजामा कांटा घर में भी चांदमारी की तरह गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आने की सूचना है. वहां अभी भी जांच चल रही है.