धनबाद. चार केंद्रीय यूनियनों द्वारा कोल इंडिया में 24 नवंबर को घोषित हड़ताल में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (धकोकसं) शामिल नहीं होगा. यह जानकारी सोमवार को संघ के कार्यालय मंत्री डीएन शरण ने प्रेस विज्ञप्ति में दी. उन्होंने हड़ताल के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि वेतन समझौता नौ पर विरोध जताते हुए बीएमएस ने हस्ताक्षर नहीं किया था. चारों ने किया था. जब यूपीए सरकार ने 10 फिसदी विनिवेश का निर्णय लिया था तब भामसं ने एक दिन की हड़ताल की थी. संयुक्त मोरचा की बैठक के पूर्व ही आंदोलन की जानकारी मीडिया को दे दी जाती है, तब बैठक करने का औचित्य क्या रह जाता है. 24 नवंबर की हड़ताल राजनीति से प्रेरित है. यह राजनीतिक फायदा के लिए है. विनिवेश, निजीकरण एवं कोयला बेचने का अधिकार देने का विरोध भामसं प्रारम्भ से ही करता रहा है. एक दिन की हड़ताल से कुछ नहीं हो सकता. इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ने की जरूरत है. धकोकसं के अध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद एवं महामंत्री गोरा चंद्र चटर्जी ने कोयला मजदूरों से हड़ताल में शामिल नहीं होने की अपील करते हुए कहा कि यह राजनीति से प्रेरित हड़ताल है.
BREAKING NEWS
धकोकसं हड़ताल में नहीं होगा शामिल
धनबाद. चार केंद्रीय यूनियनों द्वारा कोल इंडिया में 24 नवंबर को घोषित हड़ताल में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (धकोकसं) शामिल नहीं होगा. यह जानकारी सोमवार को संघ के कार्यालय मंत्री डीएन शरण ने प्रेस विज्ञप्ति में दी. उन्होंने हड़ताल के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि वेतन समझौता नौ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement