ऽबाघमारा प्रखंड अध्यक्ष ने कही दुसरे दल से आए प्रत्यासी का होगा विरोधबाघमारा:टुण्डी विधानसभा को सोसल साईट में लगातार केपन ेषुरु कर दी गई है़और सोसल साईट को जंग का रुप दे किया गया है ़मालूम रहे की बाघमारा प्रखंड के 17 पंचायतो के 78 वुथ इस विधानसभा क्षेत्र में पड़ते है और इस मुहिम को देखने से यह प्रतीत होता है कि अगर पार्टी से अलग हटकर बाहरी प्रत्यासी को आजसू अपने प्रत्यासी बनाती है निष्चित ही भीतरघात का सामना करना पड़ सकता है बाघमारा के आजसू के प्रखंड अध्यक्ष जय साहू ने सोसल साईट मे छिड़े जंग के बावत पूछे जाने पर श्री साहू ने बताया कि अगर पार्टी सुप्रिमो किसी दुसरे दल से आये लोगो को प्रत्यासी बनाती है तो बाघमारा प्रखंड के टुण्डी विधानसभा के 78 वुथो के कार्यक्रता कभी भी स्वीकार नही करेगें़वैसे में भाजपा नेता सहपूर्व विधायक राज किषोर महतो पिछले कई दिनों से टुण्डी विधानसभा से कई क्षेत्रो में दौरा कर अपने को भावी आजसू प्रत्यासी होने का दावा कर रहे है यह तो भविश्य के गर्भ में है लेकिन अगर ये सही प्रतीत हुआ तो निष्चित ही इन आजसू कार्यक्रताओ को मनाना इनके लिए ढेरी खीर होगी़वैसे भी सोसल साईट पर आजसू नेता संतोश महतो के समर्थकों ने सोसल केपन षुरु कर दी है और इसे जंग का रुप दे दिया है़इन सभी को देखते हुए भाजपा,आजसू गठबंधन को खमयाजा भुगतने का अनुमान लगाया जा रहा है़इससे किस तरह आजसू के घोशित प्रत्यासी निपटेंगे ये उनके लिए बड़ी चुनौती होगी़
BREAKING NEWS
सेासल साईट पर टुण्डी विधानसभा को लेकर चल रहा है युद्घ
ऽबाघमारा प्रखंड अध्यक्ष ने कही दुसरे दल से आए प्रत्यासी का होगा विरोधबाघमारा:टुण्डी विधानसभा को सोसल साईट में लगातार केपन ेषुरु कर दी गई है़और सोसल साईट को जंग का रुप दे किया गया है ़मालूम रहे की बाघमारा प्रखंड के 17 पंचायतो के 78 वुथ इस विधानसभा क्षेत्र में पड़ते है और इस मुहिम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement